Weather Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से राहत मिली है। राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम साफ है एवं धूप खिली हुई है। यहां 2 दिन से दोपहर में कुछ गर्मी रही है लेकिन मौसम सर्द बना हुआ है।
वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले दिनों में भी उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी रह सकता है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाके ठंडे होते जा रहे हैं। IMD ने अगले चार दिनों तक ठंड से छुटकारे की भविष्यवाणी की है। सर्द मौसम के अगले 4 दिनों तक बने रहने की संभावना है।
दिल्ली में करीब 20 दिन बाद निकली धूप, अगले हफ्ते बारिश के आसार
दिल्ली में कल करीब 20 दिन बाद धूप निकली। राजधानी का अधिकतम तामपान इस दौरान 20.6 और न्यूनतम सामान्य से तीन डिग्री कम 6.4 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे लोगों को राहत मिली। हालांकि शाम को फिर ठिठुरन बढ़ गई। हवा में नमी का स्तर 35 से 95 रहा। मौसम विभाग का कहना है कि (IMD) अगले हफ्ते दो से से चार फरवरी के बीच जम्मू कश्मीर, हिमाचल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व यूपी सहित उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश (rain) के आसार हैं।
Light isolated rainfall/snowfall likely over Jammu-Kashmir-Ladakh-Gilgit-Baltistan-Muzaffarabad during next 5 days.
Surface winds (15-25 kmph) likely over Punjab, Haryana, Delhi and Uttar Pradesh during next 4 days.— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 28, 2022
जानिए क्या कहता है स्काईमेट (Weather Update)
स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार जम्मू-कश्मीर की तरफ एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है और इसके प्रभाव से असर से पहाड़ी राज्यों में फिर हिमपात व मैदानी राज्यों में बारिश संभावना बन रही है। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने यह जानकारी दी। इस बारिश से पहले जैसी ठंड नहीं होगी।
अगले सप्ताह इन राज्यों में भी बारिश के आसार
Scattered to fairly widespread light/moderate rainfall with isolated hailstorms likely over Bihar, Jharkhand, West Bengal & Sikkim on 03rd & 04th; over Assam & Meghalaya and Nagaland, Manipur, Mizoram & Tripura on 04th & 05th Feb.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 28, 2022
मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, असम, सिक्किम मिजोरम व त्रिपुरा आदि में चार और पांच फरवरी को फिर हल्की बारिश (rain) और ओलावृष्टि (hailstorm) की संभावना जताई है। आज के बाद उत्तर पश्चिम व मध्य भारत में शीतलहर (cold wave) और कोल्ड डे (cold day) की स्थिति कम होने के आसार हैं। दो से चार फरवरी तक उत्तर पश्चिम, पूर्व व पूर्वोत्तर भारत में बारिश होगी।
Also Read : Weather Forecast Today North India दिन में मौसम साफ, सुबह-शाम ठंड
Also Read : बाजार ने गवाई बढ़त, Sensex 77 अंक गिरकर 57200 पर बंद
Also Read : 28 की बजाय 30 दिन की वैधता वाले होंगे Prepaid Plan, ट्राई ने दिए निर्देश