Tuesday, October 22, 2024
Tuesday, October 22, 2024
HomeKaam ki BaatWhatsapp Business: आस पास के रेस्टोरेंट और ग्रोसरी का लगा सकते है...

Whatsapp Business: आस पास के रेस्टोरेंट और ग्रोसरी का लगा सकते है पता व्हाट्सप्प के इस न्यू फीचर के साथ

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:

Whatsapp Business: व्हाट्सप्प एक ऐसा एप्प है जो अपनी सिक्योरिटी और न्यू फीचर्स के कारण जाना जाता है। एक बार फिर व्हाट्सप्प अपने बिज़नेस के ग्राहकों के लिए एक न्यू फीचर लाया है जिसके ज़हरिये आप अपने आस पास के रेस्टोरेंट और ग्रोसरी की जानकारी ले सकते है। बिना कोई तकलीफ के आप अपने व्हाट्सप्प से इन दोनों चीज़ो को चेक कर सकते है। इस फीचर का नाम बिजनेस डायरेक्टरी रखा गया है।

WABetaInfo की रिपोर्ट में बताया गया है की यह फीचर पहले Brazil में स्पॉट किया गया था। इसे अब दूसरे ग्राहकों के लिए भी जारी किया जा रहा है।

Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए (Whatsapp Business)

वॉट्सऐप बिजनेस के एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए इस फीचर को जारी किया जा रहा है। आपको बता दें कि

वॉट्सऐप बिजनेस पॉपुलर मैसेजिंग ऐप का अल्टरनेटिव है। इस एप्प के जरिये बिजनेस करने वालों को टारगेट किया जाता है। इस एप्प का यूज़ किसी भी फ़ोन चाहे वह Android या iOS कोई भी कर सकता है।

एप्प का क्या है काम (Whatsapp Business)

वॉट्सऐप बिजनेस से आप कैटेलॉग को लिस्ट कर सकते हैं। ये फीचर ज्यादा से ज़्यादा कस्टमर्स को इंगेज करने में मदद करता है। जब आप वॉट्सऐप बिजनेस के मेन स्क्रीन के टॉप पर मौजूद सर्च बटन को क्लिक करते है तो यह फीचर आपके सामने आ जाता है। उसे यूज़ कर आप रेस्टोरेंट, ग्रोसरी और दूसरी चीजों को आसानी से खोज सकते है इस फीचर को वॉट्सऐप मैसेजिंग ऐप के लिए भी रिलीज किया जा सकता है। यह एप्प उन लोगो के लिए फायदेमंद है जो लोग बिज़नेस में कॉम्पिटिशन करना चाहते है।

Whatsapp Business

Read More : HCL Technologies का नेट प्रॉफिट 13.6 प्रतिशत गिरा

Read More : TCS Buyback Offer टीसीएस की पुनर्खरीद पेशकश में टाटा संस, टाटा इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन होंगे शामिल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR