इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
WhatsApp Pay मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) पे बहुत जल्द अपनी संख्या को और बढ़ाने वाली है। हाल ही में मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पे ने अपने यूजर्स की संख्या को बढ़ाने की अनुमित मांगी थी। कंपनी की इस मांग को डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) रेगुलेटर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NCPI) ने मान है। कंपनी की इस मांग को पूरी होने के बाद बहुत जल्दी ही संख्या में इफाजा भी दिखाई देगा। वॉट्सऐप (WhatsApp) पे ने हाल ही में दो करोड़ यूजर्स को संख्या को पार किया है।
कंपनी ने की थी लिमिट हटाने की मांग (WhatsApp Pay)
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, NCPI ने वॉट्सऐप को 2 करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ करने की मंजूरी दे है। आपको बता दें कि वॉट्सऐप के डिजिटल पेमेंट में उतरने के बाद नियामक ने वॉट्सऐप को दो करोड़ यूजर की लिमिट तय करने की अनुमति दी थी। वॉट्सऐप पे ने इस लिमिट को हासिल करते इसे हटाने की मांग भी की थी। एनसीपीआई की ओर से मिली मंजूरी के बाद आने वाले समय डिजिटल पेमेंट कंपनियों के बीच मुकाबला और बढ़ाने वाला है। WhatsApp Pay
यूजर्स की संख्या में इजाफा करने के लिए कंपनी करती है फीचर्स में बदलाव (WhatsApp Pay)
देश में करीब 50 करोड़ वॉट्सऐप यूजर्स हैं। ऐसे में इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वॉट्सऐप पे बहुत जल्द 2 करोड़ यूजर्स वाला आंकड़ा भी पार कर लेगा। वॉट्सऐप अपने यूजर्स को बढ़ाने के लगातार एप में बदलाव करता है। हाल ही में कंपनी अपने वीडियो चैट ऑप्शन में परिवर्तन किया है।
Read More : Corona crisis on Share Market शेयर मार्केट पर छाया कोरोना संकट
Read More : Titan Shares Quantity टाइटन के शेयर ने राकेश झुनझुनवाला का किया भारी नुकसान, 753 करोड़ का हुआ घाटा
Read More : Ban on Crypto Currency is not Possible क्रिप्टोकरेंसी पर बैन संभव नहीं