इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
WhatsApp View Once Feature: वॉट्सएप भारत ही नहीं पूरे विश्व की सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली लोकप्रिय मैसेजिंग एप में से एक है। कंपनी अपनी सिक्योरिटी के लिए जानी जाती है। वॉट्सएप में एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन देखने को मिलती है। वही कंपनी समय समय पर इसमें बदलाव करती रहती है।
कंपनी ने कुछ समय पहले वॉट्सएप में बहुत ही शानदार फीचर View Once को जोड़ा था। कुछ लोग शायद इसके बारे में जानते भी हो, पर यदि आप नहीं जानते तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि कैसे आप इस फीचर का लुफ्त उठा सकते हो।
Benefits of WhatsApp View Once Feature
यह फीचर उस समय बहुत उपयोगी साबित होता है जब आप कोई ऐसा फोटो या वीडियो किस को भेजें जिसे आप चाहते है की रिसीवर के पास वह हमेशा के लिए न रहे। उस स्तिथि में आप वॉट्सऐप का View Once फीचर यूज कर सकते हो । इस फीचर को ऑन करके यदि आप फोटो या वीडियो भेजते हैं तो रिसीवर के फोन में वह सेव नहीं होता।
How to use WhatsApp View Once on Android and iOS
View Once फीचर को यदि आप ऑन करके फोटो या वीडियो को भेजेंगे और यदि रिसीवर उन्हें 14 दिन के अंदर ओपन नहीं करता तो वह मैसेज खुद ही एक्सपायर हो जाएगा। आइए स्टेप्स में समझते हैं कैसे करें इस्तेमाल
- सबसे पहले आप अपने वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें
- उस फोटो या वीडियो को सिलेक्ट करें जिसे आप किसी को भेजना चाहते हों।
- इसके बाद कैप्शन बार के सामने View Once आइकन पर टैप करें।
- कंटेंट के बीच में आपको फीचर के एक्टिवेट करने का अलर्ट प्राप्त होगा ।
- इसके बाद सेंड बटन पर टैप करें और फोटो या वीडियो भेज दें।
वहीं इस फीचर पर वॉट्सऐप का कहना है कि View Once फीचर के साथ मैसेज केवल अपने भरोसेमंद व्यक्ति को ही भेजें क्योंकि प्राप्तकर्ता आपके मैसेज के मिलटने से पहले उसका स्क्रीनशॉट भी ले सकता है।
WhatsApp View Once Feature
Also read:- Universal Travel Pass: क्या आप है Fully vaccinated? और पाना चाहते है यूनिवर्सल ट्रैवल तो ऐसे करे आवेदन