Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeKaam ki BaatWhatsapp Web privacy जानिए व्हाट्सएप से कैसे कर सकते है अकाउंट बैलेंस...

Whatsapp Web privacy जानिए व्हाट्सएप से कैसे कर सकते है अकाउंट बैलेंस चेक

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Whatsapp Web privacy: वॉट्सएप विश्व की सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली लोकप्रिय मैसेजिंग एप बन गया है। यह कंपनी अपनी सिक्योरिटी के लिए जानी जाती है। वॉट्सएप में एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन देखने को मिलती है। पिछले साल कंपनी ने भारत में अपना UPI पेमेंट ‘Whatsapp Pay’ पेश किया था । इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए यूजर्स को अपना बैंक अकाउंट जोड़ना होता है । वहीं इसके इस्तेमाल से यूजर्स अपने बैंक खाते का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें अकाउंट बैलेंस चेक (Whatsapp Web privacy)

  • दो तरीकों से आप अपने वॉट्सएप से ही बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है आइये जानते है इनके बारे में
  • सबसे पहले अपने डिवाइस पर वॉट्सएप पर जाएं और फिर मुख्य स्क्रीन के शीर्ष दाईं ओर तीन-डॉट आइकन पर टैप
    करके ‘सेटिंग’ पर जाएं,फिर, ‘पेमेंट’ चुनें और संबंधित बैंक खाता चुनें।
  • इसके बाद ‘व्यू अकाउंट बैलेंस’ पर टैप करें और पिन इनपुट करें।
  • इसके बाद अपना UPI पिन दर्ज करने के बाद आपके खाते की शेष राशि प्रदर्शित होगी।
    ये है दूसरा तरीका
  • पेमेंट मैसेज स्क्रीन से उपलब्ध पेमेंट मेथड पर टैप करें।
  • इसके बाद उस अकाउंट पर टैप करें जिसका बैलेंस आपको चेक करना है।
  • ‘व्यू अकाउंट बैलेंस’ चुनें और फिर पिन दर्ज करें।
  • फिर आपका बैलेंस प्रदर्शित होगा।

Whatsapp Web privacy

Also read:- ITR Filing समेत 31 दिसंबर तक निपटा लें ये 6 जरूरी काम, नहीं तो पड़ सकता है महंगा

Also read:- BNPL Card: यदि आप भी करते है ऑनलाइन शॉपिंग तो जान ले BNPL कार्ड के बारे में

Also read:- Oppo Reno 7 5G New Year Edition हुआ लॉन्च, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR