(नई दिल्ली): इस साल कई दिग्गज कंपनियों ने अलग-अलग कारणों का हवाला देते हुए अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है. इनमें मेटा, ट्विटर, नेटफ्लिक्स, टेस्ला और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कई बडी कंपनियां शामिल है. आइये आपको बताते हैं, टॉप IT कंपनियां क्यों अपने कर्मचारियों की छटनी करने में लगी हुई है.
मेटा ने की अपने कर्मचारियों की कटौती
फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा अपने 13% स्टाफ (11,000 से ज्यादा कर्मचारी) में कटौती कर रही है. कंपनी ने इसकी घोषणा भी कर दी है. कंपनी को होने वाले घाटे को इसका कारण बताया गया है. निकाले जाने वाले कर्मचारियों को मेटा 16 सप्ताह की सैलरी के साथ, हर एक साल पर 2 सफ्ताह अधिक का बेनिफिट, इसके अलावा मेटा छह महीने के हेल्थ कवर की सुविधा भी देता रही है.
जानकारी के मुताबिक, ट्विटर की बिक्री के बाद एलन मस्क ने लगभग 3,700 कर्मचारियों की छुट्टी कर दी. ये संख्या ट्विटर के कुल कर्मचारियों की संख्या के लगभग आधी है. मस्क ने इसके पीछे की वजह, ट्विटर को हो रहे वित्तीय नुकसान को बताया है. कंपनी से निकाले जा रहे कर्मचारियों को तीन महीने का समय दिया गया है.
माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने कर्मचारियों में की छटनी
टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी अपने कर्मचारियों की संख्या में 1% की कटौती करने जा रही है, जिसकी संख्या लगभग 1,000 के आसपास होगी. कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है. इस छटनी का कारण बीते पांच सालों में कंपनी की बहुत धीमी ग्रोथ को बताया गया है.
टेस्ला ने की अपने कर्मचारियों की कटोती
एलन मस्क के मालिकाना हक वाली एक और कंपनी टेस्ला से भी 10% कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. मस्क ने अपने कर्मचारियों को लिखे मेल में कंपनी के कुछ सेक्शन में ज्यादा स्टाफ होने की बात कही है.
नेटफ्लिक्स भी धीमी रिवेन्यू बढ़त के चलते अपने स्टाफ में लगभग 450 कर्मचारियों की छटनी कर चुका है. कंपनी ने अपने इस कदम को आने वाले समय में बेहतरी के लिए जरूरी बताया.