Friday, February 7, 2025
Friday, February 7, 2025
HomeShare marketबाजार के BSE-NSE आज नहीं करेंगे कारोबार, इस महीने दो दिन और...

बाजार के BSE-NSE आज नहीं करेंगे कारोबार, इस महीने दो दिन और नहीं चलेगा बाजार

- Advertisement -

Will not Trade in Stock Market

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। आज (मंगलवार) हफ्ते का दूसरा कारोबारी दिन है। ऐसे में मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार कोई कारोबारी नहीं किया जाएगा। 09 अगस्त, 2022 को मुस्लमानों का मुहर्रम त्यौहार पड़ने की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कोई कामकाज नहीं किया जाएगा।

किसी प्रकार नहीं होगा कारोबार

बीएसई से मिली जानकारी के मुताबिक, बाजार के दोनों इंडेक्स बीएसई और एनएसई के अलावा मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट, फॉरेक्स और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट में भी कारोबार नहीं होगा। कल यानी बुधवार को फिस शेयर बाजार सामान्य तरीके से काम काज होगा।

सोमवार को बढ़त पर रहा बाजार   

कल यानी सोमवार को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स में 465.14 अंक की तेजी के साथ 58,853.07 के लेवल पर बंद हुआ था। इसी तरह, वहीं निफ्टी 127.60 अंक बढ़कर 17,525.10 के लेवल पर बंद हुआ था।

इस दिन भी बंद रहेंगे बाजार

आज के अलावा अगस्त महीने में घरेलू शेयर बाजार 15 अगस्त और 31 अगस्त को बंद रहेंगे।15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाजार बंद रहेगा,जबकि 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के चलते शेयर मार्केट बंद रहेगा। आज को मिलाकर कुल तीन घरेलू बाजार इस महीने बंद रहेंगे।

संबंधित खबरें:

Stock Market: बाजार में रौनक, सेंसेक्स 465 अंक की बढ़त के साथ 58853 पर बंद, निफ्टी 17000 पार

इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR