Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeStock tipsWipro Share Price बाजार को पसंद नहीं आए Wipro के नतीजे, शेयर...

Wipro Share Price बाजार को पसंद नहीं आए Wipro के नतीजे, शेयर 6 प्रतिशत तक लुढ़के

- Advertisement -

Wipro Share Price
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

दिग्गज आईटी कंपनी Wipro ने दिसंबर तिमाही के अपने नतीजे घोषित किए हैं जोकि बाजार को अच्छे नहीं लगे। इसके चलते विप्रो के शेयर आज 6 प्रतिशत तक लुढ़क गए। आज विप्रो का शेयर बीते दिन के बंद भाव 691 रुपए से गिरकर 648 रुपए तक आ गया।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर 2021 में 2969 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ जो दिसंबर 2020 के लगभग बराबर है। वहीं कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 29.6 फीसदी की उछाल के साथ 20313 करोड़ रुपये रहा है। लेकिन ये उम्मीद से कम रहा है।

हालांकि कंपनी के बोर्ड ने अपने सदस्यों को प्रति इक्विटी शेयर 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की भी मंजूरी दी है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 24 जनवरी है। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 5 फरवरी या इससे पहले किया जाएगा।

कोटक सिक्योरिटीज के अनुमान की बात करें तो इसका प्राइस 665 रुपए तक जा सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी की बेहतर ग्रोथ के अनुमान को देखते हुए विप्रो के रेवेन्यू और EPS के अनुमान को बरकरार रखा है। उनके मुताबिक कंपनी ने आगेर्नाइजेशन स्ट्रक्चर में खास बदलाव किए हैं, लीडरशिप प्रोफाइल व बेंच स्ट्रेंथ में सुधार किए हैं।

वहीं आईडीबीआई कैपिटल ने Wipro की रेटिंग को 780 रुपए तक के टारगेट से कम करके होल्ड करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक आईटी इंडस्ट्री में तेजी, आॅर्डर बुक में सालाना आधार पर 27 फीसदी की ग्रोथ और Organic Growth में तेजी के चलते इसमें निवेश का आउटलुक पॉजिटिव दिख रहा है।

Also Read : Share Market में उठापटक जारी, सेंसेक्स 30 अंक नीचे

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR