Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessReal Estateन्यू नोएडा बनने से एनसीआर में विकास का होगा बूम

न्यू नोएडा बनने से एनसीआर में विकास का होगा बूम

- Advertisement -

नोएडा प्राधिकरण ने न्‍यू नोएडा के मास्‍टरप्‍लॉन को भी मंजूरी दे दी है। न्‍यू नोएडा को नोएडा के 20 और बुलंदशहर के 60 गांवों की जमीन पर विकसित किया जाना है। प्राधिकरण ने इसके लिए 21000 हेक्‍टेयर जमीन को चिन्हित किया है। इस न्‍यू नोएडा के मास्‍टरप्‍लॉन को मंजूरी मिलने के बाद जनता इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेगी। इस न्‍यू नोएडा में 40 प्रतिशत जमीन उद्योगों के लिए, 13 प्रतिशत रेजीडेंसियल और 18 प्रतिशत ग्रीन एरिया के लिए आंवटित की जाएगी। न्यू नोएडा बनने से नोएडा, बुलन्दशहर, गाजियाबाद समेत एनसीआर में विकास का पहिया सरपट दौड़ेगा। रियल एस्टेट सेक्टर के दिग्गजों ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए विकास के लिए बेहतर बताया है।

मनोज गौड़ प्रेसिडेंट क्रेडाई एनसीआर और सीएमडी गौड़ ग्रुप का कहना है कि
न्यू नोएडा बनने का असर गाजियाबाद पर भी सकारात्मक रूप से पड़ेगा। दशकों पहले गाजियाबाद की सीमा प्रस्तावित न्यू नोएडा की सीमा से सटी थीं। आज भी न्यू नोएडा क्षेत्र के लोगों का कारोबार गाजियाबाद से होता है। न्यू नोएडा बनने से शिक्षा, सामाजिक और आर्थिक रूप से नोएडा और एनसीआर में विकास की गति और तेज होगी। यह नोएडा अथॉरिटी का एक दूरदर्शी कदम है। एनसीआर का रियल एस्टेट सेक्टर इस कदम की सराहना करता है।

यश मिगलानी एमडी मिग्सन ग्रुप का कहना है कि जिले के लिए न्यू नोएडा अद्भुत सौगात है, इससे विकास की रफ्तार में काफी तेजी आएगी। और कहीं ना कहीं न्यू नोएडा को वैश्विक पटल पर अलग पहचान दिलाएगी। न्यू नोएडा के बसाने में उच्च स्तरीय आधुनिक सुविधाएं जैसे ऑफिस, रिटेल, मॉल, हाऊसिंग सोसाइटी शामिल होने से तेजी विकास की रफ्तार बढ़गी । इस न्यू नोएडा की सौगात रियल एस्टेट सेक्टर के अच्छी ख़बर है। हम इसका पुरजोर समर्थन के साथ सराहना भी करते है। इससे गाजियाबाद, नोएडा समेत एनसीआर को भी हर क्षेत्र में काफी फायदा होगा।

एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा का कहना है कि गाजियाबाद और नोएडा विकास और रोजगार एक दूसरे के पूरक हैं। लाखों लोग नोएडा जाकर नौकरी करते हैं। न्यू नोएडा एक अच्छी सोच के साथ प्राधिकरण की शानदार पहल है। इससे गाजियाबाद, नोएडा जिले के विकास को और पंख लगेंगे। रियल एस्टेट क्षेत्र में भी विकास की काफी संभावनाएं बनेंगी। रोजगार और आर्थिक रूप से समूचा एनसीआर भी समृद्ध होगा।

साया समूह के एमडी विकास भसीन का कहना है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निर्माण और विकास के साथ जिस तरह से एनसीआर के लोगों को रोजगार और रहने के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण स्थान मिल सका, उसी तरह नया नोएडा बनने के साथ गाजियाबाद और नोएडा के लोगों के लिए विकास के नए अवसर बनेंगे। खास तौर पर रियल एस्टेट सेक्टर के लिए नए नोएडा में नई संभावनाएं हैं। बेहतरीन आवासीय सुविधाएं, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा के लिए भी नए संस्थान आने का सीधा लाभ दिल्ली-एनसीआर के लोगों को होगा।

काउंटी ग्रुप के डायरेक्टर अमित मोदी का कहना है कि नया नोएडा दिल्ली-एनसीआर के सुनियोजित शहरों में से सबसे बेहतर होगा। ऐसे में ग़ाज़ियाबाद और नोएडा के लोगों के लिए यहां आवासीय अवसर खुलेंगे। इसका सीधा लाभ रियल एस्टेट सेक्टर को भी होगा। आने वाले समय में नोएडा की ही तरह न्यू नोएडा में भी रोजगार, शिक्षा और आवास के बेहतर अवसर मिलेंगे। उम्मीद है कि इसका सीधा लाभ लाखों लोगों के साथ एनसीआर के विभिन्न क्षेत्र के व्यापारियों को भी होगा।

केडब्ल्यू समूह के डायरेक्टर पंकज कुमार जैन का कहना है कि नए नोएडा को मंजूरी के सबसे बड़ा लाभ गाजियाबाद के लोगों को होने जा रहा है। नया नोएडा के विकास के साथ ही रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। इतना ही नहीं, रियल एस्टेट सेक्टर के लिए भी नया नोएडा नई उम्मीदें लेकर आएगा। एनसीआर में रोजगार के साथ सुनियोजित विकास, शिक्षा, कनेक्टिविटी, परिवहन के क्षेत्र को भी रफ्तार मिलेगी।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR