Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
HomeUpcoming IPOYaatra IPO : ट्रैवल कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी में, सेबी के...

Yaatra IPO : ट्रैवल कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी में, सेबी के पास जमा करवाए दस्तावेज

- Advertisement -

Yaatra IPO

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आनलाइन ट्रैवल कंपनी यात्रा आनलाइन इंक (Yatra Online Inc) की भारतीय सब्सिडियरी यात्रा आनलाइन लिमिटेड (Yatra Online Limited) अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिए हैं। यह कंपनी साल 2016 में अमेरिका शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।

सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक इस आईपीओ के जरिए 750 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा आफर फॉर सेल (OFS) के तहत 93,28,358 इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी। यात्रा आनलाइन लिमिटेड की पैरेंट कंपनी यात्रा आनलाइन इंक नास्डाक पर लिस्टेड है।

कंपनी 145 करोड़ रुपए के प्राइवेट प्लेसमेंट पर भी विचार कर रही है। वहीं इश्यू के जरिए कंपनी के मौजूदा शेयरधारक ओएफएस के तहत 93,28,358 इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी। इसमें टीएचसीएल ट्रैवल होल्डिंग्स साइप्रस 88,96,998 इक्विटी शेयरों की और पंडारा ट्रस्ट स्कीम क अपने ट्रस्टी विस्ट्रा आईटीसीएएल (इंडिया) के जरिए 4,31,360 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी। इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स और आईआईएफएल सिक्योरिटीज को नियुक्त किया गया है।

कहां होगा IPO से प्राप्त फंड का इस्तेमाल

सेबी के पास दाखिल ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, यात्रा आनलाइन लिमिटेड आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल रणनीतिक निवेश, अधिग्रहण और कारोबार वृद्धि के लिए करेगी। इसके अलावा फंड का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में भी किया जाएगा।

Also Read : आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में कितना है 1 लीटर पेट्रोल का रेट

Also Read : चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR