(नई दिल्ली): Yamaha RX 100 को जल्द ही लॉन्च भी किया जाएगा। किसी जमाने में युवाओं की पहली पसंद और बच्चों का सपना Yamaha RX 100 का अचानक Production बंद होने और फिर लगभग तीन दशक निकल जाने के बाद एक बार फिर ये धांसू मोटरसाइकिल चर्चा में है। जब कंपनी के इस बाइक को फिर से लॉन्च करने का ऐलान किया गया, तब से धमाल मच गया है। यामाह मोटर्स कंपनी अपनी इस पॉपूलर बाइक को फिर से एक बार बाजार में लाने को तैयार है।
लोगों के बीच सुर्ख़ियों में बनी RX 100
90 के दशक की यह बाइक आज भी लोगों के बीच सुर्ख़ियों में बनी रहती है कई लोग इसे मॉडिफाई कार करके चला रहे हैं। अब जब इंजन को ही पूरी तरह से बदला जाएगा तो ये कहना गलत नहीं होगा कि पुरानी RX100 की फीलिंग नहीं होगी। साथ ही इंजन के टू स्ट्रोक से 4 स्ट्रोक में बदलने के कारण मोटरसाइकिल का पंच कहीं न कहीं खत्म होगा। लेकिन ये Futuristic होगी और आज के हिसाब से तैयार की जाएगी।
RX 100 को Asian Market में पहचान
Yamaha RX 100 Yamaha को Asian Market में पहचान दिलाने वाली इस मोटरसाइकिल के बंद होने के पीछे की कहानियां भी दिलचस्प हैं। लेकिन अब इसके Relaunch की चर्चा है और इस बात को खुद यामाहा ने भी माना है कि वे इस Motorcycle के new model पर काम कर रहे हैं। जल्द ही इसको लॉन्च भी किया जाएगा। फिलहाल कोई तारीख अभी तक तय नही हुआ है।
RX 100 बाइक को लॉन्च करने जा रही
यामाहा कंपनी अब वापस से RX 100 बाइक को लॉन्च करने जा रही है आइए जानते हैं इसके शानदार फीचर्स को, गौरतलब है कि यामाहा की बाइक पुरानी बाइक जैसी ही है इसकी सीड्स की डिजाइन पुराने लुक में ही नजर आ रही है लेकिन इस बार कंपनी इसमें एलॉय व्हील्स भी दे रही है यह बाइक एक किफायती सेगमेंट में दस्तक दे सकती है।
बेहतर स्टाइल और फीचर्स के साथ पेश
नई Yamaha RX 100 को इसे बेहतर स्टाइल और फीचर्स के साथ पेश करना बड़ी चुनौती है, जिसे संभव बनाने की कोशिश जारी है। नई Yamaha RX 100 का ऐसा होगा फ्यूचर डिज़ाइन मॉडल बताया जा रहा है कि यामाहा RX 100 में कंपनी फ्यूचर डिज़ाइन मॉडल देने वाली है, जिससे ग्राहकों को इस बाइक को खरीदने में होड़ सी लगने वाली है। वही कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि हम RX100 को वापस लाना चाहते हैं, जिसमें बीएस6 इंजन हो सकते हैं।
कंपनी यह बाइक 2025 से पहले करेगी लांच
एक ऑटो रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस बाइक को 2025 से पहले लांच कर सकती है। इस समय में चिप संकट हैं इसलिए कंपनी इस बाइक को लॉन्च करने में देरी करने वाली है, बताया जा रहा है कि इस नेमप्लेट के साथ साल 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। अब यह बाइक फिर से आपके सामने अपने नए फीचर्स के साथ आएगी। लोगों का मानना है कि आज के समय के हिसाब से इसको अपेडट किया जाएगा।