Yes Bank
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
यस बैंक अब 1,764 करोड़ रुपए के बांड को समय से पहले भुनाने के लिए निवेशकों की मंजूरी लेगा। शेयर बाजार (Share Market) को दी जानकारी में यस बैंक ने कहा कि पूंजी जुटाने से जुड़ी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि यस बैंक (Yes Bank) के निदेशक मंडल ने 1,764 करोड़ रुपए के बांड को समय से पूर्व भुनाने के लिए निवेशकों की मंजूरी लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
8 बांड समय से पहले भुनाये जाने के लिए तैयार
बैंक के अनुसार समिति ने बासेल दो मानकों वाले बांड उत्पादों के समय से पहले भुनाने के लिए निवेशकों से अनुमोदन की मांग के एक प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी। कंपनी के बताया कि 2012 में जून-दिसंबर के दौरान जारी किए कुल 8 बांड समय से पहले भुनाये जाने के लिए तैयार हैं। ये बांड 2022 और 2027 के दौरान परिपक्व होने हैं।
Also Read : राजस्व बढ़ने से देश के Fiscal Deficit में आएगी कमी : केंद्रीय राजस्व सचिव
Also Read : Monetary Policy Update आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 4% पर बरकरार