Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeBusinessZEE Sony Merger Approves पुनीत गोयनका रहेंगे CEO

ZEE Sony Merger Approves पुनीत गोयनका रहेंगे CEO

- Advertisement -

ZEE Sony Merger Approves
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के बोर्ड ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ मर्जर को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी मंगलवार को दी गई और इसका ऐलान आज बुधवार किया गया है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच मर्जर के लिए डेफिनिटिव एग्रीमेंट पर दस्तखत किए गए हैं। इस एग्रीमेंट के तहत दोनों कंपनियों के लिनियर नेटवर्क, डिजिटल एसेट्स, प्रोडक्शन आपरेशन और प्रोग्राम लाइब्रेरी का एकीकरण किया जाएगा। जी के बोर्ड ने 90 दिनों का ड्यू डिजिलेंस पूरा होने से पहले इस सौदे के लिए मंजूरी दी है।

मर्जर के बाद बनी कंपनी के एमडी और CEO पुनीत गोयनका ही होंगे। जबक नई कंपनी के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स की नियुक्ति सोनी ग्रुप करेगा और इसमें सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के एमडी और CEO एनपी सिंह भी शामिल होंगे। मर्जर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नई साझा कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट की जाएगी। फिल्हाल इस डील को अभी रेगुलेटर्स, शेयर होल्डर्स और थर्डपार्टी से अप्रूवल मिलनी बाकी है।

गोयनका ने कहा कि दोनों कंपनियां मिलकर अब मिलकर मनोरंजन के क्षेत्र में ज्यादा बड़े पैमाने पर काम करेंगी। बता दें कि डेफिनिटिव एग्रीमेंट के तहत जी के प्रमोटर्स विलय के बाद बनी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 20 फीसदी तक कर सकते हैं।

मेजॉरिटी हिस्सेदारी सोनी के पास

जी और सोनी के बीच हुई इस डील के तहत SPE एक सब्सिडियरी के जरिए जी एंटरटेनमेंट के प्रमोटर्स (फाउंडर्स) को नॉन-कंपीट फी का भुगतान करेगी, जिसका इस्तेमाल सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के प्राइमरी इक्विटी कैपिटल के रूप में किया जाएगा।

नई कंपनी में सोनी की 50.86% हिस्सेदारी होगी, जबकि ZEEL के प्रमोटर ग्रुप एस्सेल के पास 3.99% हिस्सेदारी होगी। प्रमोटर 3.99% हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए नई कंपनी में 300 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 3.67 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदेंगे। पब्लिक शेयरहोल्डर्स को नई कंपनी में ZEEL के 100 शेयरों के बदले 85 शेयर मिलेंगे। ZEEL शेयरहोल्डर्स के पास 45.15% का स्टेक होगा।

इस समय जी के पास 96.05 करोड़ शेयर हैं लेकिन मर्जर के बाद उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 173.63 करोड़ हो जाएगी। जी के प्रमोटर्स को 1101 करोड़ रुपए की नॉन कम्पीट फी मिलेगी। ये इन पैसों को मर्जर में इंफ्यूज करेंगे।

Also Read : Ban On Pakistan Websites And YouTube Channels सरकार ने पाकिस्तान की 2 वेबसाइट और 20 यूट्यूब चैनल पर लगाया बैन

 Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR