इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी Zomato के शेयरों में गिरावट लगातार जारी है। आज 11 फरवरी को भी Zomato के शेयर में 6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बीते दिन यह शेयर 94.45 रुपए पर बंद हुआ था और आज यह 92.75 के भाव पर खुला। खुलते साथ बाजार में दबाव के चलते इसके शेयर में भी गिरावट आ गई।
इंट्राडे में आज Zomato के शेयर ने 86.50 का निचला स्तर टच किया है। Zomato के शेयरों में गिरावट तिमाही नतीजों के बाद से देखने को मिल रही है। हालांकि इसकी लिस्टिंग शेयर बाजार में जबरदस्त हुई थी। लेकिन अब यह रिकॉर्ड हाई से लगभग 50 फीसदी गिर चुका है।
कंपनी का घाटा हुआ कम (Zomato Share Price)
जानकारी के मुताबिक Zomato को दिसंबर तिमाही में घाटा उठाना पड़ा है। हालांकि कंपनी अपना घाटा कम करने में कामयाब रही है। कंपनी को इस दौरान 63.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी 352.6 करोड़ के नुकसान में थी। इसके अलावा कंपनी के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी हुई है और सालाना आधार पर यह 609.4 करोड़ से बढ़कर 1112 करोड़ रुपए हो गया है।
बता दें कि Zomato का शेयर 66 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। इसकी लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी। आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 76 रुपये था, जबकि यह 115 रुपये पर लिस्ट हुआ और 126 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। अब तक यह शेयर 169 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा है। इसके बाद से इस शेयर में गिरावट है।
Also Read : गिरावट में खुली Share Market, सेंसेक्स में 900 अंकों की गिरावट
Also Read : Monetary Policy Update आरबीआई ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 4% पर बरकरार