इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Zoom Meeting: एक्शन का रिएक्शन होता है, लेकिन इतनी जल्दी होता है यह उन कर्मचारियों ने नहीं सोची होगी जिसने एक झटके में जूम कॉल पर सैकड़ों कर्मचारियों को हटा दिया है। जी, हां हम बात कर रहे हैं Better.com के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) विशाल गर्ग की। उन्होंने कुछ दिन पहले कंपनी में कार्य कर रहे 900 कर्मचारियों एक जूम कॉल पर इसलिए निकला दिया था कि आप लोग अपने के अब पैरामीटर पर फीट नहीं बैठ रहे हो और अपने काम से चोरी कर रहे हो। हालांकि अब Better.com ने अपने चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) विशाल गर्ग पर उनकी इस हरकत पर कार्रवाई करते हुए उन्हें छुट्टी पर भेज दिया है।
यह जानकारी अमेरिका की डिजिटल मॉर्टगेज कंपनी के ईमेल के हवाले से सामने आई है। अब कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिर केविन रयान हर दिन निर्णय लेंगे और उसके साथ बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे। वहीं, कंपनी अपने लीडरशिप और कल्चरल असेसमेंट के लिए एक थर्ड पार्टी इंडिपेंडेट फर्म को हायर किया है। कंपनी ने इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया है।
दुनिया भर में सोशल मीडिया के जरिये हुई कड़ी आलोचना Zoom Meeting
विशाल गर्ग के इस कृत्य को लेकर दुनिया भर में उनकी कड़ी आलोचना कर रह थे। उन्होंने 3 मिनट के जूम कॉल में 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। था, जिसकी वजह से लोग उनको ‘खड़ूस बॉस’ कहने लगा। कंपनी के कई कर्मचारियों ने भी ऐसे बर्ताव पर बेहद दुख जताया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। आखिरकार विशाल गर्ग को इसके लिए माफी मांगनी पड़ी थी और उन्होंने स्वीकार किया कि यह तरीका उनका सही नहीं था।
भारत व अमेरिका के लोगों को निकाला था नौकरी से Zoom Meeting
सॉफ्टबैंक के निवेश वाली Better.com के सीईओ ने गर्ग ने अमेरिका और भारत कुल 900 कर्मचारियों को निकाला था। इस तर्क देते हुए गर्ग ने कहा कि मार्केट, परफॉरमेंस और प्रॉडक्टिविटी में खराब प्रदर्शन के कारण कर्मचारियों की छुट्टी की गई है। कंपनी का हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क में है और इसका गठन 2016 में हुआ था। यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए मॉर्टगेज और इंश्योरेंस प्रॉडक्ट देती है। कंपनी ने मई में कहा था कि वह Aurora Acquisition Corp में मर्जर के जरिए पब्लिक होगी।
Read More : SBI Alert दो दिन तक बाधित रहेंगी SBI की सभी इंटरनेट से जुड़ी सेवाएं, केवल ATM करेंगे काम